संत सिंगाजी आइलैंड लगभग 100 एकड़ में बना मानव निर्मित आइलैंड
|
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश |
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से लगभग 28 मील स्थित यह स्थान मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में से एक है , ये संत सिंगाजी महाराज की समाधी स्थल है ,यह समाधी स्थल अब एक टापू बन गया है , जो की मानव निर्मित टापू है , जो लगभग 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है , यह स्थान जहा संत सिंगाजी महाराज की समाधी है , यह इंदिरा सागर बैकवाटर पानी के भर जाने से इस देव स्थान को एक को एक टापू का रूप दे दिया गया है , जो की बहुत ही खूबसूरत और दार्शनिक है , जिसके वजह से यहां श्रद्धालु खींचे चले आते है।
|
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश |
हरसूद तहसील से लगभग ३५ किमी दूर स्थित है सिंगाजी समाधी स्थल ,हरसूद इंदिरा सागर बाँध में डूबने वाला बड़ा शहर है , जो की अब नया हरसूद है ,सिंगाजी पहुंचने के के लिए छनेरा रेलवे स्टेशन से या खंडवा रेलवे स्टेशन से जाया जा सकता है.
शरद पूर्णिमा को हर साल यहां मेला लगता है , जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु निशान चढाने और दर्शन का लाभ लेने पहुंचते है,
|
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश |
Hi. ;m Designer of Blog Magic. ;m Founder of technical world hindi. ;m Creative Art Director, Web Designer, , Web Developer, Business Enthusiast, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
Post a Comment