संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश

 संत सिंगाजी आइलैंड लगभग 100 एकड़ में बना मानव निर्मित आइलैंड 
               
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश



संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश


              मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से लगभग 28 मील स्थित यह स्थान मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में से एक है , ये संत सिंगाजी महाराज की समाधी स्थल है ,यह समाधी स्थल अब एक टापू बन गया है , जो की मानव निर्मित टापू है , जो लगभग 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है , यह स्थान जहा संत सिंगाजी महाराज की समाधी है , यह इंदिरा सागर बैकवाटर पानी के भर जाने से इस देव स्थान को एक को एक टापू का रूप दे दिया गया है , जो की बहुत ही खूबसूरत और दार्शनिक है , जिसके वजह से यहां श्रद्धालु खींचे चले आते है।



संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश






        हरसूद तहसील से लगभग ३५ किमी दूर स्थित है सिंगाजी समाधी स्थल ,हरसूद इंदिरा सागर बाँध में डूबने वाला बड़ा शहर है , जो की अब नया हरसूद है ,सिंगाजी पहुंचने के के लिए छनेरा रेलवे स्टेशन से या खंडवा रेलवे स्टेशन से जाया जा सकता है.
         शरद पूर्णिमा को हर साल यहां  मेला लगता है , जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु निशान चढाने और दर्शन का लाभ लेने पहुंचते है,


                         
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश
संत सिंगाजी महाराज समाधी स्थल खंडवा मध्य प्रदेश








SHARE

varun mishra

Hi. ;m Designer of Blog Magic. ;m Founder of technical world hindi. ;m Creative Art Director, Web Designer, , Web Developer, Business Enthusiast, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment